Posts

Showing posts from May, 2021

BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA Pre-Registrations to start from 18th May on Google Play Store

Image
  New Delhi, 14th May 2021  - Krafton, the premier South Korean video game developer, today announced the date for pre-registrations of BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA. Developed by Krafton, the long-awaited pre-registrations for the game will go live on 18 th  May. There will be specific rewards available for fans to claim, only if they pre-register the game. These rewards would be specific to Indian players only. To pre-register for BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA, please visit the Google Play Store and click on the “Pre-Register” button, and your rewards will automatically be available to claim on game launch. Krafton’s brand new game will launch as a free-to-play experience on mobile devices. We request players to stay tuned, stay masked and stay safe, for additional details on the pre-registration rewards. BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA will be available exclusively to play in India only. For more information on the game, stay updated on news, and the vital security safeguards in ...

लाख जतन के बाद भी कुछ लोगों के चेहरे पर नहीं आ पाती रौनक, ये है मुख्य कारण

Image
  लाख कोशिशों को बाद भी कुछ लोगों की त्वचा में चमक और ग्लो नहीं आ पाता है। आमतौर पर इसकी दो मुख्य वजह होती हैं। लेकिन इन वजहों पर काम किए बिना लोग जतन करते रहते हैं और फेल होते रहते हैं। हम यहां आपको इन दोनों कारणों और इनके निदान के बारे में बता रहे हैं। ताकि बहुत मेहनत के बिना ही आपके चेहरे पर नैचरल ग्लो हर समय बना रहे। कई तरह क्रीम और लोशन लगाने के बाद भी यदि आपकी त्वचा में वैसा नैचरल ग्लो नहीं दिख रहा है, जैसा आप चाहती हैं तो इन दो बातों पर सबसे पहले गौर करें। पहली वजह है आपके शरीर में पौषक तत्वों की कमी और दूसरी वजह है नोटिस ना किया जाने वाला डिहाइड्रेशन। यानी आपके शरीर को उसकी जरूरत के हिसाब से लिक्विड नहीं मिल पा रहा है। हालांकि गर्मी के मौसम में अपनी स्किन को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए सभी लोग तरह-तरह की ड्रिंक्स और शेक का सेवन करते हैं। आप चाहें तो थोड़ी सी जानकारी बढ़ाकर इन ड्रिंक्स के जरिए अपनी स्किन का ग्लो भी बढ़ा सकती हैं। क्योंकि सही जानकारी के अभाव में आप ना केवल अपने शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि इससे आपकी त्वचा की सुंदरता भी फीकी पड़ सकती है। स्किन को चाहिए...